-
सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से होगा पालन
-
कम से कम लगेज लेकर आयें यात्री
-
हटिया रेलवे के सीपीआरओ नीरज कुमार ने बीएनएन से की खास बातचीत
-
एक जून से केवल एक ट्रेन जनशताब्दी चलेगी
रांची: एक जून से हावड़ा, पूरी, दिल्ली, अहमदाबाद और पटना के लिए लगभग पांच जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है. ये ट्रेनें रोजाना चलेंगी. इसी कड़ी में पटना से रांची के लिए भी एक जून से जनशताब्दी शुरू हो रही है. इसके शुरू होते ही रेलवे प्रशासन के लिए परेशानियां भी बढ़ गयी हैं. यात्रियों को कैसे सुरक्षित रखा जाये इसकी तैयारियां रेलवे प्रशासन हर स्तर पर कर रहा है.
ट्रेन परिचालन से पूर्व रेलवे प्रशासन क्या तैयारी कर रहा है इसको लेकर हटिया रेलवे के सीपीआरओ नीरज कुमार ने बीएनएन भारत को कई सारी जानकारियां दीं. उन्होंने बताया कि यात्री कैसे सुरक्षित यात्रा कर सकें. इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. लेकिन, यात्रियों का सहयोग भी जरूरी है. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन खुलने के डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंच जायें ताकि, ट्रेन खुलने से पहले सभी यात्रियों का स्क्रीनिंंग की जा सके. सारी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. पटना से रांची पहुंचने पर जनशताब्दी को सैनिटाइज किया जायेगा.
मेडिकल स्क्रीनिंग टीम भी होगी
सीपीआरओ नीरज ने बताया कि ट्रेन में मेडिकल स्क्रीनिंग टीम भी होगी. यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जायेगा. यात्रियों को सारे आवश्यक गाइडलाइन भी दे दिये जायेंगे.
चार पीआरएस काउंटर भी बनाये गये हैं
उन्होंने बताया कि चार पीआरएस काउंटर भी बनाये गये हैं ताकि, किसी यात्री को परेशानियों का सामना न करना पड़े. रांची में दो पीआरएस काउंटर बनाये गये हैं. जबकि, हटिया और मुरी में एक-एक पीआरएस काउंटर बनाये जा रहे हैं.
जनशताब्दी में अब भी 640 सीटें खालीं
अगर किसी को पटना जाना है तो जल्दी करें क्योंकि, जनशताब्दी में सेकेंड सीटिंग में अब भी 640 सीटें खाली हैं. वहीं, एसी चेयरकार की सारी टिकटें बुक हो चुकी हैं. जनशताब्दी के रांची पहुंचने का समय एक बजे हैं और रांची से खुलने का समय एक बजकर 45 मिनट पर खुलेंगी.