अमन राज,
पथरगामा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में 79 प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच की गई. सभी मजदूर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हैदराबाद , दिल्ली, मुंबई, तेलंगाना हरियाणा बंगाल आदि राज्यों से आए हैं.
सभी प्रवासी मजदूरों की चिकित्सीय टीम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान के निगरानी में डॉक्टर गोपाल प्रसाद यादव, डॉक्टर माधव झा, डॉक्टर रोहित रंजन डॉक्टर प्रिंस कुमार डॉ वीरेंद्र कुमार के द्वारा किया गया थर्मल स्कैनिंग के बाद सभी प्रवासी मजदूर को क्वारंटाइन भेजा गया.
बताया गया कि कूल 21 को होम क्वारंटाइन भेजा गया है. और 58 मजदूर को प्रखंड के बने विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया.
बता दें कि पडुवा, रामपुर, बिसाहा, खैरा रानीपुर सारंडा लखनपहरी केंदुवा डहरलांगी परसपानी गोरसंडा के कुल 79 मजदूर लॉक डाउन में महाराष्ट्र,मुंबई, हैदराबाद, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश हरियाणा, बंगाल दिल्ली में फंसे हुए थे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान की निगरानी में चिकित्सीय टीम के द्वारा उनकी स्वास्थ्य जांच की गई सभी को 14 दिन तक क्वारंटाइन सेंटर और होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा.
जहां प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जांच मेडिकल टीम के द्वारा की जाएगी.क्वारंटाइन सेंटर में सभी प्रवासी मजदूर सामाजिक दूरी बनाकर रहेंगे जिन्हें घर भेजा गया है, वह भी घर में समाजिक दूरी बनाकर रहेंगे, घरों से बाहर नहीं निकलेंगे.