लखीसराय:- लखीसराय जिले में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या में दिनोंदिन वृद्धि होती जा रही है. आज लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड में चार कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए. जिसकी पुष्टि बिहार स्वास्थ्य विभाग ने की.
इसी के साथ जिले में अब तक कुल 30 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं. जिनमें से अब तक 6 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. एक बार फिर चार संक्रमित मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. चारों पॉजिटिव मरीजों को पारा मेडिकल कॉलेज स्थित आइसोलेशन सेंटर भेजा गया.
चार पॉजिटिव मिलने के बाद इनके संपर्क में आए लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा खंगालना शुरू कर दिया गया है. बढ़ते आंकड़ों को देखकर जिले वासियों में चर्चा हो रही है कि प्रवासी मजदूरों के वापस आने के साथ कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तो नहीं बढ़ रही है. बढ़ते आंकड़ों को देख प्रशासन अब और भी सतर्क हो गया है.