मॉस्कोः एक हफ्ते के बीच रूस का एक सैन्य हेलिकॉप्टर सुदूर पूर्वी क्षेत्र चुकोत्का में हवाई अड्डा क्षेत्र में उतरते समय मंगलवार को क्रैश हो गया और उसमें सवार सभी चारों लोग हादसे में मारे गए. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण एमआई-8 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
चुकोत्का के गवर्नर के अनुसार हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार चालक दल के तीनों सदस्य और एक तकनीकी विशेषज्ञ मारा गया. पिछले एक सप्ताह के अंदर सेना का यह दूसरा एमआई-8 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. 19 मई को हुए हादमें में चालक दल के सदस्य मारे गए थे.
चौंकाने वाली बात यह कि 19 मई को जब हादसा हुआ था उस दिन भी मंगलवार ही था. एक हफ्ते पहले भी मॉस्को के उत्तर में सेना का एक एमआई-8 हेलिकॉप्टर निर्जन इलाके में क्रैश हो गया था जिसमें सभी क्रू सदस्यों की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने तब कहा था कि हादसे की वजह तकनीकी खराब हो सकती है.