महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 52667 हो गई है. हालांकि कोरोना कहर के बीच महाराष्ट्र में सियासी हमले भी जारी हैं. भाजपा सांसद नारायण राणे के महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर शिवसेना नेता संजय राउत ने पलटवार किया है और गुजरात में राष्ट्रपति शासन लगाने की बात की है.
बता दें कि राज्य सभा सांसद नारायण राणे ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी और महाराष्ट्र में वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने में शिवसेना नीत राज्य सरकार की ‘विफलता’ के मद्देनजर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “अगर आप कोविड-19 संकट पर गुजरात उच्च न्यायालय की गुण-दोष व्याख्या देखें तो राज्यों का कार्य प्रदर्शन महाराष्ट्र की तुलना में बुरा है. अगर राष्ट्रपति शासन लगाना ही है तो केंद्र को गुजरात के साथ शुरू करना चाहिए.”