जमशेदपुर: कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह आज जमशेदपुर दौरे पर हैं. जहां डीआईजी ने पहले कोरोना को लेकर बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया, उसके बाद जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. वहीं बैठक के दौरान डीआईजी ने विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीआईजी राजीव रंजन ने बताया कि वैश्विक संकट कोरोना एक दो दिन में समाप्त नहीं होने वाला है. ऐसे में पुलिस को इसके साथ जीने की आदत डालनी होगी. साथ ही लंबित मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने की जरूरत है.
उन्होंने बताया कि जिले के पुलिसकर्मियों को वैश्विक संकट के इस दौर में ड्यूटी के दौरान जो भी परेशानियां हो रही है, उसे दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि पहले लोकसभा चुनाव, उसके बाद विधानसभा चुनाव और अब कोरोना के संक्रमण को लेकर पुलिस कर्मियों के सामने बेहद ही चुनौतीपूर्ण समय है, लेकिन पुलिस सभी मोर्चों पर डटी हुई है.
उन्होंने जिला पुलिस की कार्यशैली की सराहना की. साथ ही अपराध को लेकर उन्होंने दावा किया, कि जमशेदपुर जल्द ही अपराध मुक्त शहर बनेगा. उन्होंने कहा कि शहर में संचालित हो रहे गिरोह पर जिला पुलिस नकेल कसने की तैयारी में जुटी हुई है. साथ ही अपराधियों को फंडिंग करने वाले स्रोतों की भी पड़ताल की जा रही है.
इसके अलावा सरायकेला और चाईबासा जिले में नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर डीआईजी ने कहा कि दोनों जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, लेकिन नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस प्रतिबद्ध है.
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को विश्वास में लेकर उनका पुलिस पर भरोसा कायम करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई, कि जल्द ही दोनों जिले भी नक्सल मुक्त हो जाएंगे.