जमशेदपुर: कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के मामले को लेकर बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान जिले के एसएसपी, सिटी एसपी, सहित तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.
आपको बता दें कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन की ओर से बारीडीह क्रिश्चियन बस्ती, विद्यापति नगर, गोविंदपुर जनता मार्केट को कंटेनमेंट जोन बनाकर बैरिकेडिंग की गई है. जहां प्रशासन दूध सब्जी और पानी की व्यवस्था करने में जुटी हुई है.
इधर कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने आज क्षेत्र का दौरा कर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान डीआईजी बागुनहातु में बने क्वारंटाइन सेंटर का भी जायजा लिया.
वहीं डीआईजी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से की गई तैयारियां पर्याप्त है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि कंटेनमेंट जोन होने के बावजूद काफी कम जगहों को कंटेनमेंट जोन के रूप में सील किया गया है, जिससे आम लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
वहीं डीआईजी ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार संक्रमितों को ढूंढने में जुटी हुई है. डीआईजी झारखंड सरकार की ओर से चलाए जा रहे अक्षया किचन पहुंचे. जहां उन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया.