बलरामपुर: प्रमुख सचिव कृषि डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी द्वारा जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान नवीन मंडी स्थित खाद्य एवं रसद विभाग व भारतीय खाद्य निगम के गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव द्वारा गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं बिक्री करने आए किसानों से बातचीत की गई, व क्रय केंद्र पर गेहूं बिक्री के दौरान किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हो रही है यह पूछा गया.
बातचीत के दौरान क्रय केंद्र की व्यवस्था पर उपस्थित किसान संतुष्ट दिखाई दिए. प्रमुख सचिव द्वारा क्रय केंद्र प्रभारी से किसानों को दिये जा रहे रू0 1925 प्रति कुंतल न्यूनतम समर्थन मूल्य के भुगतान के बारे मे जानकारी ली गई.
प्रमुख सचिव द्वारा दिनांक 21, 22 व 23 मई के गेहूं खरीद का भुगतान में विलंब पर नाराजगी जताते हुए तुरंत भूगतान किए जाने का निर्देश क्रय केंद्र प्रभारी शिव बालक यादव को दिया गया. प्रमुख सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसानों के खाते में डीबीडी के माध्यम से पैसा ट्रांसफर में विलंब ना किया जाए.
प्रमुख सचिव द्वारा बोरो की कमी के विषय में जानकारी ली गई, क्रय केंद्र प्रभारी ने बताया कि बोरों की कमी नहीं है. निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव द्वारा डिप्टी आरएमओ से जनपद में कुल खरीद की जानकारी दी गई डिप्टी आरएमओ ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल खरीद का लक्ष्य 37,500 टन है. इसके सापेक्ष 13,400 टन खरीद की जा चुकी है, जो कि कुल लक्ष्य का 40 प्रतिशत है.
प्रमुख सचिव द्वारा गेहूं क्रय में तेजी लाने का निर्देश डिप्टी आरएमओ को दिया गया. प्रमुख सचिव द्वारा गेंहू क्रय केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराये जाने का निर्देश संबन्धित अधिमकारी को दिया गया.
इसके उपरांत प्रमुख सचिव द्वारा विकासखंड बलरामपुर सदर में बीज गोदाम का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान धान का बीज व अन्य बीज पर्याप्त मात्रा में पाया गया. प्रमुख सचिव द्वारा निर्देश दिया गया कि बीजों की कमी किसी भी प्रकार से ना होने पाए.
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, एसडीएम सदर नागेन्द्र नाथ यादव, सीओ सिटी राधारमण सिंह, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, डिप्टी आरएमओ, गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी खाद्य एवं रसद विभाग, गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी एफसीआई शिव बालक यादव, आशीष कुमार सिंह मण्डी सचिव, किसान दुर्गाबख्स सिंह, विनोद कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे.