जमशेदपुर : जमशेदपुर के सर्किट हाउस में राज्य के मंत्री चंपई सोरेन ने टाटा मोटर्स के अधिकारियों के साथ वार्ता की. वार्ता के बाद उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री मजदूरों की समस्याओं को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद टाटा मोटर्स प्रबंधन ने एक-दो दिन में कंपनी खोलने पर सहमति प्रदान कर दी है. वही मंत्री चंपई सोरेन ने बताया कि जिले के विधायकों के पास मजदूर अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे है. इस मामले को लेकर विधायकों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया था जिसके बाद मुख्यमंत्री ने टाटा मोटर्स के अधिकारियों के साथ बातचीत कर कंपनी खोलने से सबंधित बात कही थी. वही चंपई सोरेन ने कहा, टाटा मोटर्स के अधिकारियों के साथ बातचीत काफी सफल रही है. जल्द ही प्रबंधन इस दिशा में पहल शुरू कर सकती है. वही मंत्री ने कहा कि टाटा मोटर्स के खुलते ही हजारों मजदूर वापस काम पर लौट सकते हैं. इस दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पोटका विधायक संजीव सरदार, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन एवं टाटा मोटर्स के अधिकारी मौजूद थे.