दिल्ली: एयर एशिया के विमान (Air Asia flight) ने हैदराबाद हवाई अड्डे पर पूरी तरह से इमरजेंसी लैंडिंग की. ये विमान जयपुर से हैदराबाद के लिए रवाना हुआ था. विमान में ईंधन की समस्या होने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस विमान में कुल 70 यात्री सवार थे.
विमान में कुल 76 लोग सवार थे. एयरलाइन के स्पोकपर्सन ने कहा, “आई51543 के रूप में जयपुर से हैदराबाद जा रहा वीटी-आईएक्ससी में अचानक तकनीकी समस्या पैदा हुई, जिसके कारण पायलट ने 70 यात्रियों और क्रू के छह सदस्यों के साथ दोपहर 1.25 बजे सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग की.”
स्पोकपर्सन ने कहा, “हम डीजीसीए को सूचित करते हुए विमान का विस्तृत निरीक्षण कर रहे हैं और साथ ही हम कारण का पता लगाने के लिए जांच में सहायता कर रहे हैं.”