रांची: झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियमों के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो द्वारा वर्ष 2020-2021 के लिए कूल 23 समितियों का गठन किया गया है.
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व मंत्री बेरमो के कांग्रेस विधायक दिवंगत राजेन्द्र प्रसाद सिंह को आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति की सभापति बनाया गया था, दुर्भाग्य से आज वे हमारे बीच नहीं रहे.