-
डिजिटल संपर्क, वर्चुअल संवाद और व्यक्तिगत संपर्क के नये तरीके से अभियान चलाएगी भाजपा
रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक निर्णय लेने वाली,जन आकांक्षाओ को धरातल पर उतारने वाली मजबूत और लोक कल्याणकारी मोदी सरकार 2 के एक वर्ष पूरे होने पर भाजपा नए तरीके से जनता के बीच उपलब्धियों को लेकर जाएगी, यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कही.
प्रकाश ने कहा कि आगामी 30 मई को मोदी सरकार 2 का पहला वर्ष पूर्ण हो रहा है. कोरोना संकट के बीच पार्टी ने जन सम्पर्क अभियान का स्वरूप बदला है. पार्टी के कार्यकर्ता सोशल डिस्टनसिंग के नियमो का अनुपालन करते हुए व्यक्तिगत संपर्क के साथ डिजिटल संपर्क एवम वर्चुअल संवाद का भी सहारा लेंगे.
प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार 2 के एक वर्ष ऐतिहासिक निर्णय से भरे है जिसका भारत का जन मानस लंबे समय से इंतजार कर रहा था. धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक कानून की समाप्ति, अयोध्या में भब्य राममंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना, सीएए कानून से शरणार्थियों को अधिकार प्रदान करना जैसे निर्णय ने भारत की सामाजिक, सांस्कृतिक दृष्टि से राष्ट्रीय एकात्मता को और मजबूत किया है.
वहीं दूसरी ओर कोरोना संकट के बीच मोदी के नेतृत्व में भारत ने महामारी से लड़ने में महत्वर्पूण भूमिका निभाई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रदेश में पार्टी ने लाखों गरीबों, मजदूरों, जरूरतमंदों के बीच सेवा कार्य किये हैं.
प्रधानमंत्री ने संकट को भी अवसर में बदलकर 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के साथ आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में मार्ग को प्रशस्त किया है. जिसके केंद्र विंदु में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती है साथ ही लोकल के लिये वोकल बनने का मंत्र भी है.
35 लाख घरों तक पहुंचायेंगे मोदी का पत्र संदेश
उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पत्र संदेश को प्रदेश के 35 लाख घरों तक पहुंचेंगे, जिसमें आत्म निर्भर भारत बनाने के संकल्प के साथ विश्व कल्याण हेतु सावधानियां एवंअच्छी आदतों के संकल्प का आह्वान है. संपर्क में कार्यकर्ता कोरोना संकट में जारी आवश्यक निर्देशों का पूरा अनुपालन करेंगे.
प्रकाश ने कहा कि इस अभियान का दूसरा माध्यम डिजिटल संपर्क है जिसमें फेसबुक लाइव के अलावा व्हाट्सअप ग्रुप, डिजिटल बुलेटिन में छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से हम मोदी सरकार की उपलब्धियों, कोविड-19 से लड़ने के प्रयासों को जन जन तक पहुंचायेंगे.
पार्टी ने व्यापक जन सम्पर्क केलिये जो तीसरा माध्यम बनाया है वह है वर्चुअल संवाद का. जिसमें डिजिटल माध्यम से प्रदेश में 1000 वर्चुअल रैली, आयोजित होगी, 20 वर्चुअल कॉन्फ्रेंस होंगे जिसे राष्ट्रीय और प्रदेश के नेतागण संबोधित करेंगे.
प्रकाश ने कहा कि इस संपर्क अभियान में पार्टीके सभी मोर्चों को विशेष जिम्मेवारी दी गई है. मोर्चा के कार्यकर्ता संपर्क के क्रम में मास्क एवम सैनिटाइजर का वितरण करेंगे. साथ ही 10..10 के समूह तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को पहुचायेंगे. जिससे पार्टी का संपर्क अभियान सर्व व्यापी और सर्व स्पर्शी बन सके. प्रकाश ने संपर्क अभियान की मॉनिटरिंग के लिये प्रदेश स्तरीय कमिटी की भी घोषणा की…
- डिजिटल कमिटी …सुबोध सिंह गुड्डू, मनोज सिंह, मनीष जायसवाल, कुणाल षाड़ंगी, राहुल अवस्थी.
- व्यक्तिगत संवाद …आदित्य साहू, सत्यनारायण सिंह, विनय जायसवाल,राजीव रंजन मिश्र, बबन गुप्ता.
- वर्चुअल संवाद … बालमुकुंद सहाय, कुणाल आजमानी, रवि भट्ट, योगेंद्र प्रताप सिंह.
संपर्क अभियान में कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण- धर्मपाल सिंह
आज संपर्क अभियान की कार्य योजना हेतु पार्टी के कोर कमेटी प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, विधायकगण, जिलाध्यक्षों की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, नेता विधायकदल बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल हुए.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियां ऐतिहासिक है, मजबूत और स्वावलबी भारत को बनाने वाली है, भारत की सांस्कृतिक राष्ट्र की दृष्टि से मजबूती प्रदान करने वाली है. परंतु इस कोरोना संकट में जन सम्पर्क की चुनौती भी है.
पार्टी ने संपर्क कानया और डिजिटल तरीका अपनाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने लाखों समर्पित और सेवाभावी कार्यकर्ताओं के बल पर अभियान को पूरी तरह सार्थक और सफल बनाएगी.