धनबाद: धनबाद के सिंदरी में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन में कंट्रोल रूम खोला गया है. जिला प्रशासन की ओरदूध, राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मोबाइल नंबर जारी किया गया है.
सिंदरी स्थित वार्ड 55 के शहरपूरा में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद उपायुक्त अमित कुमार ने कंटेनमेंट जोन के सभी निवासियों को तत्काल प्रभाव से अपने घरों में ही रहने का तथा क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है.
साथ ही 24 गुणा 7 कार्यरत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. नियंत्रण कक्ष से दूध, दवा, राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं.