रांची: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए भारतवर्ष में लॉकडाउन किया गया है द्य अन्य राज्यों में फंसे हुए श्रमिक,विद्यार्थी वं अन्य यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर जाने हेतु रेल मंत्रालय द्वारा विशेष ट्रेनें -श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. आज रांची रेल मंडल के हटिया स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन का आगमन हुआ.
इस विशेष ट्रेन से आने वाले यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग, कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित है अथवा नहीं इसका परीक्षण एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रोटोकॉल का पूरा अमल हो इसलिए मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ के मार्गदर्शन में मंडल के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर टीम द्वारा इस ट्रेन के यात्रियों की विशेष निगरानी एवं देखभाल की गई है .
ट्रेन संख्या 09587 बोरीवली (महाराष्ट्र)- हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन का दिनांक 26 मई 2020 को हटिया स्टेशन पर सुबह 08रू00 बजे आगमन हुआ. इस ट्रेन से लगभग 1400 यात्रियों का आगमन हुआ.
इन यात्रियों की सुविधा तथा इन यात्रियों का कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रोटोकॉल का अमल हो इसलिए मंडल के अधिकारियों की टीम एवं डॉक्टर तथा उनकी टीम द्वारा यात्रियों की मदद की गई .