रामगढ़(कुजू): कुजू स्थित पब्लिक हाई स्कूल में बने सरकारी क्वारंटीन सेंटर का मंगलवार की देर शाम आस पास की दर्जनों महिलाओं ने पहुंचकर विरोध जताया. इस दौरान महिलाओं ने सेंटर हटाने की मांग की.
महिलाओं का कहना था कि स्कूल से सटे चारदीवारी के पीछे ही उनका आवास है. जिससे क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले लोगों से उन्हें खतरा है. साथी हमारे परिवार को भी संक्रमण होने का डर बना रहता है. इसलिए यहां से हटाया जाए. अन्यथा बच्चे, बूढ़े, बुजुर्ग सभी यहां मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे.
मौके पर दंडाधिकारी अशोक कुमार व कुजू ओपी के अनि गौतम कुमार ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. परंतु महिलाएं सेंटर को हटाने की मांग को लेकर अड़ी रही. समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था.