हजारीबाग(बरकट्ठा): प्रखंड क्षेत्र के बेलकपी पंचायत के ग्राम बंडासिंघा निवासी एक व्यक्ति कोरोना की जंग लड़कर घर वापस आ चुका है, जहां होम क्वारंटीन रहेंगे.
मालूम हो कि विगत 10 मई को उक्त व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद एचएमसी में एडमिट किया गया. जहां 10 मई से इलाजरत थे.
बीते सोमवार की शाम को स्वस्थ होने पर उन्हें छोड़ दिया गया. कोरोना मरीज का स्वस्थ होकर घर वापस होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.