नई दिल्ली: भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने का आरोप लगाया है. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जब से कोरोना की दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति आई है तबसे राहुल गांधी देश के संकल्प को इस लड़ाई के मामले में कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञों प्रोफेसर आशीष झा और प्रसिद्ध स्वीडिश एपिडेमियोलॉजिस्ट प्रोफेसर जोहान गिसेके से आज कोरोना को लेकर चर्चा की. इसके बाद ही भाजपा ने राहुल पर यह बयान दिया है.
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि दुनिया के 15 ऐसे देश जहां कोरोना बड़ी बीमारी बन गई है. उसकी आबादी है 142 करोड़. उसमें अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, कनाडा व अन्य देश शामिल हैं. इन देशों में 26 मई तक करीब 3.43 लाख लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है. इसके विपरीत भारत की आबादी है 137 करोड़ और हमारे देश में 4,345 लोगों की मृत्यु हुई है. 64 हजार से ज्यादा रिकवरी हुई है. वैसे मृत्यु कहीं भी वो दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन करके जो देश को एकजुट किया है, ये उसकी का नतीजा है.
पूरा देश जब कोरोना वॉरियर्स के लिए ताली बजा रहा था तो राहुल ने इसका खंडन किया था
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब देश से आग्रह किया था कि कोरोना वॉरियर्स के लिए ताली बजाकर, घंटी बजाकर उनका हौसला बढ़ाएं, तो देश ने ऐसा किया. आज पूरी दुनिया इसको फॉलो कर रही है. लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस हमारी अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रहार है. ताली बजाने से उन्हें कोई मदद नहीं मिलेगी. देश को एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरूरत है. पूरा देश जब ताली बजा रहा था तो राहुल गांधी ने इसका खंडन किया था.