साहेबगंज: कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनर जिला प्रशासन कुछ सख़्त फ़ैसले ले रहा है. ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिले में लॉकडाउन किया गया है तथा सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन का सख़्त निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी ने जानकारी देते हुए बताया है, की राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में कुछ दुकानों को अवैध रूप से खोलने, एवं बिना अनुमति के खोले रखने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने के एवज में सील कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि राजमहल थाना अंतर्गत तीन दुकानों को राजमहल अंचल अधिकारी सरोजनी एनी तिर्की एवं राजमहल कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की के द्वारा लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में सील किया गया है.
अनुमंडल पदाधिकारी सत्यार्थी ने बताया कि रंजन ठंडा स्टोर, पोद्दार बर्तन भंडार एवं मदीना सरकार की दुकान को सील किया गया है.
अनुमंडल पदाधिकारी सत्यार्थी ने बताया कि लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में बेहद अहम तथा यह सभी दुकानदारों, बैंकों को निश्चित ही सुनिश्चित करना चाहिए. सामाजिक दूरी दुकानदारों या बैंकों की ज़िम्मेदारी है तथा वह आवश्यक सामग्रियों की बिक्री सरकार तथा प्रशासन के निर्गत किये निर्देश के अनुसार ही करें. अगर वह इन निर्देशों की अवहेलना करते पाए जाते हैं या लॉकडाउन में अनुमति के बिना कोई दुकान खोलते पाए जाते हैं, तो प्रशासन उनपर कोई नरमी नहीं बरतेगी तथा आवश्यक कार्यवाई भी करेगी.