अरविन्द पटेल,
महराजगंज: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी मुकम्मल कर ली है. इसी क्रम में पुरैना के पॉलिटेक्निक कॉलेज को 300 बेड का कोविड केयर हॉस्पिटल बना दिया गया है. इसमें आज से जिन लोगों में कोरोना का संक्रमण मिलेगा उनको भर्ती कर इलाज शुरू किया जाएगा.
सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि 300 बेड वाले इस कोविड केयर हॉस्पिटल में बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा. इसके लिए 28 सदस्यीय मेडिकल टीम की तैनाती की गई है. यहां 24 घंटे इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी.
इसके लिए डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारियों की तैनाती की गई है. सीएमओ ने बताया कि पुरैना के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर हॉस्पिटल में पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग वार्ड बनाया गया है. संक्रमित मरीजों की रखवाली के लिए पुलिस भी तैनात रहेगी. इलाज होने तक निशुल्क दवा, भोजन, पानी का इंतजाम स्वास्थ विभाग करेगा.
सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि पुरैना के केयर हॉस्पिटल में भोजन पानी का इंतजाम कराया जा रहा है. मंगलवार की शाम या बुधवार की सुबह तक यहां पांच संक्रमित मरीजों को शिफ्ट कर दिया जाएगा. उसके बाद इलाज होगा.