दीपक गुप्ता,
यूपी: उतरौला रेहरा निवासी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खुद के संगठन के हिन्दू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष रंजीत आजाद ने तीन मुद्दों पर मुख्यमंत्री को संबोधित प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी बलरामपुर को दिया.
जिला अध्यक्ष ने बताया कि आज हिन्दू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह विधायक डुमरियागंज से मुलाकात के बाद जनपद के तीन अहम मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र जिला अधिकारी बलरामपुर को दिया, जिसमें उन्होंने उतरौला नगर के मोहल्ला रफी नगर में चल रहे अवैध स्लाटर हाउस जहां आये दिन पड़वा व गाय काटी जा रही है, जिसको लेकर उन्होंने कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराया है पर उसे बंद नहीं कराया जा रहा है.
अभी हाल ही में जिला अध्यक्ष की शिकायत पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया पर जिनके सय में ये अवैध स्लाटर हाउस चल रहा है उनपर कोई कार्यवाही न होने की बात कही व पूर्ति निरीक्षक उतरौला द्वारा सरकारी राशन की कालाबाजारी की बात कही.
उन्होंने बताया कि हाल ही में मामला संज्ञान में आया कि सरकारी राशन की काला बाजारी जोरो से हो रही है व अवैध रूप से अपात्र लोगों को पात्र कर भारी धन उगाही भी किया जा रहा है.
उतरौला में नगर में कुल 5000 परिवार रह रहे है और पूर्ति निरीक्षक द्वारा 4900 परिवारों का राशनकार्ड बनाया गया है. इसके साथ साथ उन्होंने प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके द्वारा पूज्य महाराज सूबे के मुख्यमंत्री को व उनके संगठन के उच्चय पदाधिकारियों पर अश्लील टिप्पणी करते हुये उत्तर प्रदेश सरकार को असफल सरकार बताते है और यह भी कहते है कि यह मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को लूट रहे है.