कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमें एक साथ कई खतरों का सामना करना पड़ रहा है, हम कोविड-19 से भी लड़ रहे हैं. प्रवासी कामगार वापस आ रहे हैं.
केंद्र ने बिना किसी से सलाह के महाराष्ट्र से बंगाल तक एक-तरफा ट्रेन चला दी हैं.’ बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार को राजनीति नहीं करनी चाहिए.
ममता ने कहा, ‘हमारी जानकारी के बिना, 36 ट्रेनें मुंबई से आ रही हैं. मैंने महाराष्ट्र सरकार के साथ बात की, उन्हें भी सूचना देर से मिली. रेलवे अपने दम पर इसकी योजना बना रहा है.’
देश में अचानक से बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले पर बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि इसके लिए हम सब जिम्मेदार हैं. अचानक से संक्रमण के मामलों में मिसमैनेजमेंट और गलत प्लानिंग के कारण वृद्धि हुई है.