रांची. भारतीय एथलेटिक्स संघ ने 2020 के लिए 5 सदस्यीय द्रोणाचार्य अवॉर्ड समिति का गठन किया. भारतीय एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव सह झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक को इस द्रोणाचार्य अवॉर्ड समिति का कन्वेनर बनाया गया है. वहीं इस समिति का चेयरमैन रविंदर चौधरी एवं संदीप मेहता, रेणु कोहली एवं बहादुर सिंह सागू को सदस्य बनाया गया है. सभी सदस्यों का नाम भारतीय एथलेटिक्स संघ के द्वारा युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार को भेजा जाएगा.
इस संदर्भ में मधुकांत पाठक ने बताया कि खेल और खेलो में उत्कृष्ट कोचों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार के रूप में जाना जाता है. यह भारत सरकार द्वारा प्रतिभाशाली कोचों को प्रदान किया किया जाता है जो 20 वर्ष या उससे अधिक की अवधि में कोचिंग में उपलब्धियां प्राप्त किए हो. उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष 30 अप्रैल या अंतिम कार्य दिवस तक सभी नाम स्वीकार्य किये जाते है उसके बात यह समिति अपनी मंजूरी प्रस्तुत कर आगे मंजूरी के लिए युवा मामले एवम खेल मंत्रालय में भेजती है. इस पुरस्कार में द्रोणचार्य की एक कांस्य की प्रतिमा, प्रमाण पत्र, औपचारिक पोशाक एवं 5 लाख का नगद पुरुस्कार शामिल है. भारत में यह 1985 में स्थापित की गई थी एवं अभी तक कुल 104 कोच इसे प्राप्त कर चुके हैं, एथलेटिक्स में प्रथम द्रोणाचार्य अवॉर्ड स्थापना वर्ष 1985 में ओ एम नांबियार को दिया गया था.
मधुकांत पाठक को कन्वेनर बनने पर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सीडी सिंह, कोषाध्यक्ष आशिष झा, सीओओ शिव कुमार पांडेय, कार्यवाहक सचिव प्रभाकर वर्मा, बिनोद सिंह, एमएन पूर्ति, राजेन्द्र गुप्ता, राजीव रंजन मिश्रा, जी नारायण, संजेश मोहन ठाकुर , आई राजा, बंधन टोप्पो, बरुण कुमार, आलोक मिश्रा, सिकंदर महतो, संजय त्रिपाठी, योगेश प्रसाद यादव, अशोक कुमार, अजीत कुमार, सुखेर भगत, अजय नायक,राकेश सिंह, आशु भाटिया, प्रभात रंजन तिवारी, अरविंद कुमार, रणवीर सिंह, रामानंद खंडित, स्वेत प्रशांत, एडलिन केरकेट्टा, प्रवीण मिश्रा, सरोज यादव एवं सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी.