पथरगामाः प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार पासवान के नेतृत्व में चिकित्सक दल में शामिल डॉ. वीरेंद्र कुमार तथा लैब टेक्नीशियन चंदन कुमार और पंकज कुमार के द्वारा बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय स्थित क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे प्रवासी मजदूरों का दैनिक स्वास्थ्य जांच के उपरांत 9 मजदूरों के स्वेब का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया.
सभी मजदूरों को निर्देश दिया गया कि हमेशा मास्क पहने रहे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही बेवजह इधर-उधर घूमने से बचें.
स्वेब संकलन के दौरान महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उज्जवल कुमार सिन्हा तथा बीडीओ बासुदेव प्रसाद मौजूद थे.