रांची: शिवाजी चौक (बूटी मोड़) रांची में अपने जिला और राज्य जाने के लिए मजदूर जमा होते हैं. भोजन, पानी एवं गाड़ी के लिए धूप में परेशान रहते हैं.
इन मजदूरों को पानी पिलाने, खाना खिलाने, घर जाने के लिए वाहनों का इंतजाम क्षेत्र के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है.
बुधवार को लगभग 700 मजदूरों को खाना खिलाने के साथ तरबूज, पानी, ग्लूकोज दिया गया. उन्हें वाहन में बैठाकर घर भेजने का इंतजाम किया गया.
इस कार्यक्रम में रांची के सांसद संजय सेठ, सोना चांदी व्यवसायी समिति रांची के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकु, सुरेन्द्र गुप्ता, मुन्ना कामदार, अरविंद कुमार, डब्लु यादव, बीरेंद्र कुमार, अन्नू कुमार, भूषण महतो, छोटू, गौरव कुमार, मनोज, राम बाबू, अमरनाथ तिवारी, उपेंद्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.