खूंटी: जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी के निर्देशानुसार रनियां प्रखण्ड के तांबा पंचायत के एस.एस प्लस-टू में पीएलवी टीम के द्वारा अन्य राज्यों से आये हुए प्रवासी मजदूर जो कोरेन्टाइन में रह रहे है उनसे मुलाकात की गई. सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता की जानकारी ली गई. साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए मजदूरों को मास्क लगाने, तौलिया, रुमाल से मुंह ढककर रखने एवं हाथों को हमेशा साफ रखने के लिए साबुन, हैंडवाश से हाथ धोने की सलाह दी गयी.
कोरेन्टाइन सेंटर तांबा एस.एस प्लस-टू में बाहर से आये प्रवासी मजदूरों की संख्या 25 है. सभी कोरेन्टाइन में रह रहे प्रवासियों को सामाजिक दूरी के साथ साथ सतर्क रहते हुए स्वच्छता पर ध्यान देने की भी सलाह दी गयी. रनियां प्रखंड के पीएलवी टीम में शिशिर गुड़िया, चंदमनी तुबिद, दुलारी कंडुलना, नामलेन तोपनो, लक्ष्मी देवी मौजूद थे.