रांची: हजारीबाग से 5 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि, झारखंड में कुल संख्या हुई 444. इसके पहले मंगलवार को भी राज्य में कुल 31 मरीज की पुष्टि हुई थी. जिनमें गुमला से 6, पश्चिमी सिंहभूम 4, हजारीबाग से 3, गढ़वा से 3, धनबाद से 3, पलामू से 2, लोहरदगा 2, जमशेदपुर 3 और कोडरमा से 2 और खूंटी से 2 मरीज शामिल थे. वहीं एक मृत प्रवासी मजदूर का भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया था.