पूर्वी सिंहभूम: राज्य में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच बाहर गए प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. पूर्वी सिंहभूम जिले के लगभग 16 हजार मजदूर बाहर हैं. जिनमें से लगभग डेढ़ हजार मजदूर वापस आ चुके हैं, ऐसे में इनको रोजगार देने हेतु राज्य सरकार के तरफ से कई नयी योजनायें लाई जा रही है. जिले के डी.आर.डी.ए निदेशक अनीता सहाय बताती हैं कि पुरे राज्य में प्रवासी मजदूरों का वापस आना लगातार जारी है, ऐसे में इनके लिए रोजगार मुहैया कराना सबसे बड़ी चुनौती है. इसको ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में योजनायें मनरेगा के साथ राज्य सरकार ने जोड़ा है. जिसमें बागवानी, फलों की खेती, पेयजल से जुड़ी योजनायें शामिल है.
https://youtu.be/yuWH82-zlG8
उन्होंने कहा की प्रत्येक गावं में पांच-पांच योजनायें चलाये जाने का निर्णय लिया गया है, और इसके तहत सभी मजदूरों को रोजगार प्रदान राज्य सरकार करेगी, इसकी तैयारियां जोरों पर है, और प्रवासी मजदूरों को दोबारा बाहर काम के लिए न जाना पड़े इसके लिए सरकार के द्वारा इन योजनाओं को लाया जा रहा है ताकि सभी मजदूरों को अपने अपने गावों में ही रोजगार मिल सके .