रांची: 27 मई बुधवार को शाम 7:20 बजे जमशेदपुर से 3 और चाईबासा से 1 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. जिसके बाद ही झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 448 हो गयी है. जमशेदपुर से निकले तीनों मरीज प्रोफेशनल कालेज सिदगोडा में क्वारांटीन थे और इनकी ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र की है. तीनों मरीज को टीएमएच लाया गया है.