रांची: आज का पंचांग, आपका दिन शुभ (मंगलमय) हो.
====================
●कलियुगाब्द……5122
●विक्रम संवत्…..2077
●शक संवत्……..1942
●मास…….ज्येष्ठ
●पक्ष……..शुक्ल
●तिथी…….षष्ठी
रात्रि 11.24 पर्यंत पश्चात सप्तमी
●रवि……..उत्तरायण
●सूर्योदय..प्रातः 05.42.10 पर
●सूर्यास्त..संध्या 07.06.34 पर
●सूर्य राशि…वृषभ
●चन्द्र राशि….कर्क
●गुरु राशि….मकर
●नक्षत्र……….पुष्य
प्रातः 07.23 पर्यंत पश्चात अश्लेशा
●योग………..ध्रुव
रात्रि 12.17 पर्यंत पश्चात व्याघात
●करण…….कौलव
दोप 12.00 पर्यंत पश्चात तैतिल
●ऋतु……….ग्रीष्म
●दिन………..गुरुवार
====================
★★ आंग्ल मतानुसार :-
28 मई सन 2020 ईस्वी ।
====================
★★ अभिजीत मुहूर्त :-
प्रातः 11.57 से 12.50 तक ।
====================
★★ राहुकाल :-
दोपहर 02.03 से 03.43 तक ।
====================
★★ दिशाशूल :-
दक्षिणदिशा – यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।
====================
★ शुभ अंक………2
★ शुभ रंग…….पीला
====================
★★ चौघडिया :-
प्रात: 10.43 से 12.23 तक चंचल
दोप. 12.23 से 02.02 तक लाभ
सायं 05.21 से 07.01 तक शुभ
सायं 07.01 से 08.21 तक अमृत
रात्रि 08.21 से 09.42 तक चंचल |
====================
★★ आज का मंत्र :-
।। ॐ वेदनाथाय नम: ।।
====================
★★ सुभाषितम् :-
छायामन्यस्य कुर्वन्ति तिष्ठन्ति स्वयमातपे ।
फलान्यपि परार्थाय वृक्षाः सत्पुषा ईव ॥
◆ अर्थात :– दूसरे को छाँव देता है, खुद धूप में खडा रहता है, फल भी दूसरों के लिए होते हैं; सचमुच वृक्ष सत्पुरुष जैसे होते हैं ।
====================
★★ आरोग्यं :-
◆◆ गिलोय के औषधीय गुण : –
◆ खांसी :- अगर कई दिनों से आपकी खांसी ठीक नहीं हो रही है तो गिलोय का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है. गिलोय में एंटीएलर्जिक गुण होने के कारण यह खांसी से जल्दी आराम दिलाती है. खांसी दूर करने के लिए गिलोय के काढ़े का सेवन करें.
खांसी से आराम पाने के लिए गिलोय का काढ़ा बनाकर शहद के साथ उसका सेवन करें. इसे दिन में दो बार खाने के बाद लेना ज्यादा फायदेमंद रहता है.