रांची /जमशेदपुर: लॉकडाउन के 66 दिन बाद आज से राज्य के उद्योग धंधे फिर से गुलजार होंगे. गुरुवार से टाटा मोटर्स, न्युवोको सहित शहरी क्षेत्र की भी सभी कंपनियां खुल जाएंगी.
बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका आदेश जारी कर दिया है, जिसमें टाटा मोटर्स व न्युवोको सीमेंट सहित शहरी क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी गई है. इससे शहर में चहल-पहल बढ़ जाएगी.
आज से औद्योगिक गतिविधियों में भारी छूट
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को राज्य में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने का एलान किया है. सीएम ने जारी आदेश में कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन 4 की बंदिशों में गुरुवार से छूट दी जाएगी.
मुख्यमंत्री के मुताबिक अब राज्य के सभी शहरी क्षेत्र में भी औद्योगिक गतिविधियां की जा सकेंगी. सिर्फ कंटेनमेंट जोन इससे अलग रहेंगे. इससे पहले ही ग्रामीण एवं औद्योगिक क्षेत्रों में यह आदेश पहले ही प्रभावी कर दिया गया है.