महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना संकट के बीच दक्षिणी मुंबई में एक होटल में बुधवार देर भीषण आग लग गई, होटल 5 मंजिल ऊंचा है. होटल में आग लगने के बाद दमकल विभाग के अधिकारियों ने बचाव का काम किया, उनमें से एक अधिकारी का कहना है कि बचाए गए सभी 25 लोग डॉक्टर हैं जो मेट्रो सिनेमा के पास मौजूद होटल फार्च्यून में थे, जब इस होटल में आग लगी थी तो यह सब यही मौजूद थे.
अधिकारी ने बताया कि आग फर्स्ट मरीन स्ट्रीट पर स्थित होटल की पहली से तीसरी मंजिल पर फैल गई थी, जिसके बाद दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर भेजी गई और आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, इस आग में फंसे सभी 25 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
दरअसल कोरोना वायरस महामारी के कारण शहर के अलग-अलग होटलों और लॉज में डॉक्टरों समेत स्वास्थ्य कर्मियों, आपातकालीन और आवश्यक सेवा में लगे कर्मचारी के लिए अस्थाई आवास की व्यवस्था की गई है. इससे पहले भी 21 अप्रैल को मुंबई सेंट्रल के पास मौजूद होटल रिपन के एक लॉजिंग रूम में भी भीषण आग लगी थी इस होटल को भी निगम द्वारा क्वारंटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था.