-
रांची जिला प्रशासन ने किफायती दाम में आईसीयू ग्रेड की 7000 पीपीआई किट के निर्माण में मदद की
रांची: टेक्सटाइल-टू-रिटेल समूह, अरविंद लिमिटेड ने बेहद सस्ती और अफोर्डेबल पीपीई किट बनाने के लिए रांची के जिला प्रशासन से साझेदारी की. रांची जिला प्रशासन की टीम पीपीई किट की निर्माण लागत कम करने और सीमित मात्रा में सप्लाई के मुद्दों को सुलझाने के लिए अफोर्डेबल विकल्प के नए समाधान के साथ सामने आई है.
अरविंद लिमिटेड ने अपने रांची स्थित प्लांट में पीपीई किट बनाने के लिए टेक्निकल टेक्सटाइल के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन से साझेदारी की है.
इन पीपीई किट के निर्माण में इस्तेमाल किया गया फैब्रिक सिट्रा से मान्यता प्राप्त है और बेहतरीन क्वॉलिटी का है. अब तक कुल मिलाकर 7 हजार आईसीयू ग्रेड की पीपीई किट का उत्पादन किया गया है.
इसमें से 1000 से ज्यादा पीपीई किट का इस्तेमाल किया जा रहा है. मौजूदा समय में अरविंद लिमिटेड 800 से 1000 किट्स का निर्माण रोजाना कर रहा है. कुल मिलाकर 15 हजार किट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी.
झारखंड में रांची डीसी राय महिमापत रे ने कहा, “कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट हमारे सामने एक चुनौती लेकर आया है कि हम अपने पास मौजूद संसाधनों का भरपूर उपयोग करे.
जिला प्रशासन अपने तरह-तरह के प्रयोगों के साथ अब पीपीई किट के निर्माण में साधारण और नए-नए तरीकों का प्रयोग कर रहा है, ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा सस्ता और किफायती बनाया जा सके.
अरविंद लिमिटेड ने बहुत ही कम समय में पीपीई किट के निर्माण को अपने सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) की पहल का हिस्सा बनाकर बहुत महत्वपूर्ण योगदान किया है.
यह सफलता स्पष्ट रूप से दिखाती है कि मेक इन इंडिया भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हकीकत में काम कर सकता है. राय ने कहा, रांची एकमात्र ऐसा जिला है, जो कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर जंग में डटे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आईसीयू ग्रेड के विश्वसनीय मटीरियल से बनी पीपीई किट सप्लाई कर रहा है और वह भी मात्र 250 रुपये के बेहद सस्ते दाम पर.
अरविंद लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक कुलिन लालभाई ने इस पहल के बारे में कहा, अरविंद टेक्निकल टेक्सटाइल के निर्माण में पथप्रदर्शक और अगुआ रहा है.
कंपनी अपने एडवांस्ड मटीरियल डिविजन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रोटेक्टिव गारमेंट्स बना रही है. इनमें पीपीई किट, दस्ताने और मास्क शामिल हैं.
हम मानते हैं कि अर्थव्यवस्था को सुधारने और सेहत से जुड़े टेक्निकल टेक्सटाइल के निर्माण में देश की आत्मनिर्भरता बेहद महत्वपूर्ण है. मौजूदा संकट से उत्पन्न हालात की मांग के मुताबिक कंपनी अब ज्यादा से ज्यादा पीपीई किट का निर्माण कर रही है.
कंपनी ने रांची जिला प्रशासन से साझेदारी कर मेक इन इंडिया और पब्लिक प्राइवेट साझेदारी की सफलता की शानदार मिसाल पेश की है. जिला प्रशासन ने पीपीई किट बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के लिए पहाड़ों का रुख किया है, जो बहुत बड़ा कदम है.
हम जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के बेहद आभारी हैं कि उन्होंने अरविंद लिमिटेड को पार्टनर बनाने में प्राथमिकता देने पर विचार किया. इससे हमें हर संभव तरीके से जिला प्रशासन की मदद का मौका मिला है.
अरविंद लिमिटेड में हमारा पूरा ध्यान टेक्निकल टेक्साटाइल के निर्माण की क्षमता विकसित करने पर है. अपने इसी लक्ष्य को पूरा करने की मंशा से कंपनी को जल्द से जल्द सीखने और पीपीई किट और मास्क का उत्पादन तेज रफ्तार से करने की मंजूरी मिली है.
वर्षों की रिसर्च और टेक्निकल प्रॉडक्ट्स में निवेश से अरविंद लिमिटेड बेहतरीन पीपीई किट के निर्माण और मांग के अनुसार इसका उत्पादन बढ़ाने में सक्षम हो पाया है.
पीपीई किट के निर्माण में क्वॉलिटी के मानदंडों के साथ सर्टिफिकेशन की जरूरतों को पूरा करना काफी अहमियत रखता है. उत्पाद की गुणवत्ता से किसी भी कीमत पर कोई समझौता न किया जाए, इसे सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने कई प्रक्रियाओं को अपनाया है.