चतरा: चतरा के मयूरहंड थाना क्षेत्र के झरदाग गांव में घर की एक जर्जर दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र मयूरहंड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार, गांव के मुनेश पांडेय और रामजीवन पांडेय का घर एक दूसरे से सटा हुआ था. अचानक देर रात रामजीवन पांडेय के घर के मिट्टी की जर्जर दीवार मुनेश पांडेय के घर पर गिर गई.
इस दुर्घटना में घर में गहरी नींद में सो रहे मुनेश पांडेय, उनकी पत्नी रूपा देवी, पुत्री प्रियांशु कुमारी व पुत्र सुधांशु कुमार दीवार के मलबे के नीचे दब गए, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई.
जिसके बाद आनन-फानन में दीवार गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण भागे-दौड़े मौके पर पहुंचे और पति-पत्नी समेत घायल बच्चों को मलबे से बाहर निकाला और 108 के मदद से उपचार के लिए अस्पताल ले गए.
इधर ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने की मांग की है.