हजारीबाग: हजारीबाग एसपी कार्तिक एस ने कई इंस्पेक्टर और दरोगा का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है. इसमें बरही थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ललित कुमार को बड़कागांव अंचल के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, पेलावल इंस्पेक्टर सह ओपी प्रभारी उत्तम तिवारी को बरही अंचल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, चनेश्वर किस्कू उरीमारी ओपी से चुरचू थाना प्रभारी, ओमप्रकाश पांडेय लोहसिगना थाना से चरही थाना प्रभारी, महेंद्र बैठा कोर्रा थाना से दधिकला थाना प्रभारी, धनंजय सिंह दधिकला से कटकमदाग थाना प्रभारी बनाये गए, जबकि कटकमदाग थाना प्रभारी गौतम कुमार और चरही थाना प्रभारी जलधार तिग्गा को लाइन हाजिर किया गया.