नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट के बीच सभी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, ऐसे में दिल्ली हाईकोर्ट में पीएमसी बैंक के एक सीनियर सिटीजन खाताधारक ने बैंक से 5 लाख निकालने की सुविधा देने की मांग की है.
सीनियर सिटीजन द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया है कि कोरोना के समय सीनियर सिटीजंस के लिए उनकी सेविंग ही उनका आर्थिक सहारा है और आर्थिक तंगी के चलते सीनियर सिटीजंस को रोज अपनी जिंदगी आर्थिक अभाव के कारण जद्दोजहद के साथ जीनी पड़ रही है. इसके अलावा पीएमसी बैंक से पैसा ना निकाल पाने के कारण मेडिकल सुविधाओं से भी दूर है.
हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि पीएमसी बैंक में 9 लाख खाताधारक शामिल है, जिसमें तीन लाख सीनियर सिटीजन है. ऐसे में सीनियर सिटीजन को समय पर पैसा ना मिलने के चलते कईयों की मौत तक हो चुकी है.
हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका में कहा गया है कि सीनियर सिटीजन को 5 लाख तक की रकम पीएमसी बैंक से निकालने के लिए आरबीआई को कोर्ट की तरफ से निर्देश दे दिए जाए.
आईआरबीआई को इस मामले में पक्षकार बनाया गया है क्योंकि आरबीआई के एक सर्कुलर के हिसाब से पीएमसी बैंक पर नियामक प्रतिबंध 23 मार्च 2020 से 22 जून 2020 तक 3 महीने के लिए बढ़ा दी गई है, ऐसे में सीनियर सिटीजन के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है.
दिल्ली हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका में कहा गया है कि कई बुजुर्गों ने बैंकों को अपनी राशि निकालने के लिए पत्र भी लिखे हैं, लेकिन बैंक के अधिकारियों की तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया.
याचिकाकर्ता की तरफ से वकील ने बताया कि हर महीने बैंक में 90 करोड़ का ब्याज आ रहा है ऐसे परेशान सीनियर सिटीजन के लिए 5 लाख तक की रकम निकालने के देने की सुविधा की जाए.