रांची : लॉकडाउन के बीच झारखंड में मैट्रिक और इंटर परीक्षा परीक्षा की कॉपी जांच का काम गुरुवार से शुरू हो गया. कॉपी जांच शुरू हो जाने के बाद अब जल्द ही रिजल्ट आएंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक ने कांपी जांच के लिए 51 केंद्र बनाया है और 10 हज़ार परीक्षक मैट्रिक एवं इंटर की कॉपियों को जांच रहे हैं.
वहीं कोरोना को देखते हुए सभी केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गये हैं. मूल्यांकन का कार्य सुबह 9 : 00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक चलेगा. शिक्षकों के पास जो परिचय पत्र एवं प्रतिनिधि पत्र है, वही उनका लॉकडाउन का पास होगा. बता दें कि इस बार मैट्रिक और इंटर में करीब 6.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं.
इधर, रांची जिले में 13 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. जिला स्कूल के 14 कमरों और एक हॉल में मूल्यांकन शुरू हो गया है. मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सीट अरेंजमेंट किया गया है.