रांची : सांसद संजय सेठ ने कडरू स्थित सीएफसी गोदाम में श्रमिकों के बीच सुरक्षा किट का वितरण किया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार जयसवाल, मजदूर नेता सह भाजपा नेता ललित ओझा विशेष रुप से उपस्थित थे.
सांसद सेठ ने इस अवसर पर कहा कि इस महामारी के समय में जिस तरह हमारे श्रमिक भाइयों ने दिन-रात सेवा की है. वह काबिले तारीफ है. आप सभी श्रमिक भाई हमारे कोरोना योद्धा है. जिस तरह इस महामारी में डॉक्टर, प्रशासन के लोग सफाई कर्मचारियों ने सेवा दी है. उसी तरह आप लोगों ने लोगों को भूखा नहीं रहने दिया. दिन रात मेहनत कर लोगों तक राशन पहुंचाने में आप की अहम भूमिका है. आप सुरक्षित रहें यह हमारी जवाबदेही है इसी के निमित आपके बीच सुरक्षा किट का वितरण किया जा रहा है. जिसमें मास्क, साबुन, सैनी टाईजर , उपलब्ध है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने एवं मास्क या गमछा हमेशा पहनने के लिए लोगों से अनुरोध किया. उन्होंने कहा, दुनिया में अभी तक महामारी की दवा नहीं निकल पायी है. सतर्कता ही बचाव है. जिस तरह आप सेवा भाव में लगे हुए हैं आपकी सेवा एवं जज्बे को सलाम करता हूं. इस अवसर पर शशि भूषण भगत, संजय पोद्दार, जितेंद्र पटेल, सूर्य प्रभात, पंकज सहदेव, रवि सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे.