रांची. वैश्विक महामारी की वजह से आज लाखों लोग बेबस और मजबूर है जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. हजारों प्रवासी मजदूर भूखे प्यासे पलायन को मजबूर हैं. ऐसे वक्त में राजीव रंजन राजू ( समाज सेवी) उनके लिए मसीहा बन कर कार्य कर रहे है. वो पिछले 2 महीनों से भी अधिक समय से लगातार गरीब और असहाय लोगों के घर तक राशन पहुंचा रहे हैं. मुखिया जयवन्त तिग्गा ने बताया कि राजीव रंजन पिछले कई वर्षों से समाज के लिये कार्य करते आ रहे हैं. हम उनके जज्बे को सलाम करते हैं. राजीव रंजन राजू ने अपने आसपास के इलाकों में आये हुये प्रवासी मजदूरों का इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच किया एवं उचित दूरी बना कर रहने की सलाह दी.
उन्होंने महिलाओं द्वारा संचालित खिचड़ी केंद्र जा कर उन महिलाओं से भी मुलाकात की जो निःस्वार्थ भाव से अपने कार्यों में जुटी थी. उन्होंने उनसे उनकी समस्याओं को सुना और कहा कि उन्हें कभी भी इस केंद्र के संचालन में अगर किसी तरह की परेशानी होती है तो वे लोग निःसंकोच बात करें. राजीव रंजन राजू ने वहाँ मौजूद सभी ग्रामीणों से भी आग्रह किया कि इस महामारी के समय में सभी लोग आगे आये और समाज के दबे कुचले लोगों की मदद करें.
उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार से अपील की कि हमारे मुखिया, उपमुखिया, आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सहिया, वार्ड मेम्बर आदि जो अपनी जान जोखिम में डाल कर समाज के लिए कार्य कर रहें हैं उन्हें भी सरकार सम्मानित करे. इस अवसर पर मुखिया जयवन्त तिग्गा, उप मुखिया मोइन आलम, महादेव तिग्गा, प्रेम साहू, चारो तिग्गा एवं आसपास के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।