-
6 बैल, 18 गाय को जब्त कर हजारीबाग गौशाला भेजा गया
-
पशु तस्कर में शामिल चालक गिरफ्तार, जेल
गोरहर: थाना क्षेत्र के बंडासिंघा मोड़ पर गुरुवार की सुबह लगभग 05:30 बजे वाहन चेकिंग के दौरान अवैध पशुओं से लदा एक ट्रक को पकड़ा गया.
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गोरहर थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही मनीष कुमार के नेतृत्व में गोरहर व बरकट्ठा पुलिस टीम ने सयुंक्त रूप से कार्रवाई कर उक्त ट्रक न0जेएच 14 डी 7329 को बंडासिंघा मोड़ के पास जब्त किया गया, जिसमें अवैध रूप से 6 बैल, 18 गाय क्रूरतापूर्ण लदे पाए गए.
जहां बताया गया कि बिहार की ओर से गोरहर थाना होते हुए पशु तस्करों द्वारा पशुओं को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. मामले को लेकर गोरहर थाना कांड संख्या 21/2020 धारा 414, भादवि011(डी) पशु क्रुरता अधिनियम 1960 व 12 झारखण्ड गौवंशीय पशु हत्या प्रतिशेध अधिनियम 2005 अंकित कर प्राथमिकी दर्ज किया गया.
वहीं पशु तस्कर में शामिल मो0 वसीम खान पिता मो0 नासिर खान साकिन संग्रामपुर, थाना प्रतापपुर, जिला चतरा झारखण्ड निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
साथ ही नोकिया कंपनी का एक नीला की -पैड मोबाइल बरामद किया गया. इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक बरकट्ठा अंचल के सहयोग से एक टीम गठित की गई थी, जिसमें गोरहर थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर, एएसआई सुरेंद्र सिंह, गोरहर थाना हवलदार कुद्दुस कलन्दर, सशस्त्र बल के जवान आलोक कुमार, तुलसी रजक, महावीर मुर्मू, प्रधान मुर्मू , सुरेश प्रसाद दांगी, चालक मो0 सिकंदर अंसारी शामिल थे.