-
लोहरदगा के 362, गुमला जिला के 535 और लातेहार के 12 प्रवासी श्रमिक उतरे
लोहरदगा: अगरतला (त्रिपुरा) से श्रमिकों को लेकर आज श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 3ः30 बजे लोहरदगा रेलवे स्टेशन पहुंची. लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर आज पहली बार श्रमिक स्पेशल ट्रेन का ठहराव हुआ.
इस ट्रेन से लोहरदगा जिला के 362 प्रवासी श्रमिक ( उनके बच्चों सहित), गुमला जिला के 535 श्रमिक और चंदवा (लातेहार) के 12 श्रमिक उतरे.
गुमला और लातेहार जिला के प्रवासी श्रमिकों को उनके लिए चिन्हित वाहनों से उनके गृह जिले के लिए रवाना किया गया. वहीं लोहरदगा जिला के विभिन्न प्रखण्डों के निवासियों को होम क्वारंटीन के लिए उनके प्रखण्ड मुख्यालय भेजा गया.
ट्रेन सुबह 3ः35 बजे लोहरदगा रेलवे स्टेशन पहुंची और दो घंटे बाद 5ः29 बजे रांची जंक्शन के लिए रवाना हुई.