रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार से द्वारा गिरीडीह और कोडरमा जिले में माइका उद्योग को पुनर्जीवित करने का आग्रह किया है.
बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि गिरिडीह और कोडरमा जिले से लाखों की संख्या में मजदूर देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं.
वैश्विक महामारी कोरोना के बीच लॉकडाउन के चलते इन प्रवासी मजदूरों के घर वापसी का सिलसिला जारी है. काफी तादाद में मजदूर वापस अपने घर लौट आएं हैं. जो परिस्थतियां दिख रही हैं, उसके हिसाब से अभी स्थिति सामान्य होने में महीनों लगेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूर फिलहाल तुरंत अपने कार्यस्थल पर लौटेंगे, इसकी संभावना दूर-दूर तक नहीं दिखती है. ऐसे में इन लाखों मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की चिंता होना स्वाभाविक है.
सरकार द्वारा मनरेगा, पौधारोपण आदि योजना से रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं परंतु इतनी बड़ी आबादी की उम्मीदें व रोजी-रोटी केवल इन योजनाओं से पूरी हो पाएगी, यह नामुमकिन है. इसलिए कोडरमा और गिरिडीह के माईका उद्योग को पुनर्जीवित किया जाए.