रांची: सेंट थॉमस स्कूल, धुर्वा, रांची बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी रहा है. समाज – सेवा के इसी क्रम में 28 मई, 2020 (बृहस्पतिवार) को सेंट थॉमस स्कूल धुर्वा, रांची द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹5,00,000 की धनराशि सहायतार्थ प्रदान की गई.
यह धनराशि मारथोमा एजुकेशनल सोसायटी, रांची के अध्यक्ष बिशप ग्रेगोरियस मार स्टेफनोस एपिस्कोपा की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एम टी ई एस के उपाध्यक्ष रेव. सिबू अब्राहम मैथ्यू एवं सेक्रेटरी राजन वर्गिस के कर कमलों द्वारा भेंट की गई.
इस लाॅकडाउन के दौरान सेंट थॉमस स्कूल, धुर्वा की ओर से सखुआ बागान, धुर्वा में सामुदायिक रसोई की योजना भी चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत लगभग 300 से 350 गरीब ग्रामीणों कै दैनिक भोजन की व्यवस्था की जा रही है.
साथ ही साथ लगभग 300 जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट भी प्रदान किए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त स्कूल ने अपने विद्यालय के 90 बस स्टाफ को भी खाद्य सामग्री के पैकेट प्रदान किए.
इस विकट परिस्थिति में विगत दो माह से विद्यालय निरंतर जरूरतमंद तथा गरीबों की सेवा में लगा हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सेंट थॉमस स्कूल, धुर्वा के इस नेक कार्य की सराहना की.