धनबाद: धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई के बड़े भाई का बकरा चोरी हो गया है. बकरे को खोजने में धनबाद पुलिस इन दिनों काफी व्यस्त है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने से लेकर वो सारे तरीके अपना रही है, जो किसी बड़े मामले को सुलझाने में अपनाई जाती है. सवाल वीआईपी के बकरा चोरी का जो ठहरा. ऐसा ही एक वाकया उत्तर प्रदेश में भी सामने आया था, जब तत्कालीन मंत्री आजम खान की भैंस चोरी हो गई थी. तब यूपी पुलिस ने भैंस की तलाश में पूरी ताकत झोंक दी थी. अब धनबाद पुलिस बकरे की तलाश में जोर लगा रही है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा चोर
धनबाद के निरसा में जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई के बड़े भाई का बकरा बीते मंगलवार की सुबह चोरी हो गया. रोबिन गोराई ने तत्काल इसकी सूचना निरसा एसडीपीओ विजय कुमार को दी. सवाल वीआईपी के बकरा चोरी का था, इसलिए निरसा थाने की पुलिस उसे ढूंढ़ने में लग गई. इसी क्रम में पुलिस ने निरसा ईसीएल गोपीनाथपुर कोलियरी के कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. इसमें एक शख्स बकरे को चुराकर बाइक पर ले जाते देखा गया. अब उस बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी है.