रांची: हटिया स्टेशन रोड स्थित होटल पार्क ईन और पूजा रेस्टोरेंट के संचालक समाजसेवी रमाशंकर प्रसाद ने बिरसा चौक और आसपास के स्लम एरिया के बच्चों के बीच आज बिस्कुट का वितरण किया. इसमें अधिकतर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब परिवार के छोटे-छोटे बच्चे शामिल थे. लाॅकडाउन के दौरान बिस्कुट का पैकेट पाकर बच्चे खुशी का इजहार कर रहे थे. बिस्कुट वितरण में समाजसेवी गोपाल झा, राम चौधरी, उपेन्द्र कुमार, विनोद कुमार (खोदी) ने सहयोग किया. इस अवसर पर श्रीधर सिंह, आदित्य, अंकित कलवार, अभिषेक सहित अन्य मौजूद थे.