रांची: 28 मई गुरूवार को रात 10:25 बजे बोकारो से 2 और नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इन मरीजों सहित आज कुल 18 मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं झारखंड में संक्रमितों कि कुल संख्या 476 हो गयी है.
इससे पहले आज रांची से 5, जमशेदपुर के चाकुलिया से 2, गढ़वा से 2 और धनबाद के गोमो से 1 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी.
रांची के चारों मरीज मेडिका में भर्ती हो कर अपना इलाज करवाने आया थे. इनका सैंपल निजी लैब में जांच के लिए गया था, जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया.
वहीं जमशेदपुर से मिले दोनों मरीज चाकुलिया के रहने वाले हैं और दोनों की ट्रैवेल हिस्ट्री महाराष्ट्र की है. जमशेदपुर लौटने के बाद दोनों को क्वारंटाइन कर दिया गया था और जांच के लिए सैंपल एमजीएम भेजा गया था.
जमशेदपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हो गयी है. धनबाद से मिला मरीज गोमो का रहने वाला है.