नई दिल्ली: भीषण गर्मी के साथ दिल्ली में बढ़ रही पानी की समस्या को लेकर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कजेरीवाल सरकार को जमकर घेरा है. लेखी ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों जहां लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं वहां की तस्वीरें दिखाई और केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला.
मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली के विवेकानंद कैंप की तस्वीर दिखाई, जहां लोगों ने पानी के लिए भीड़ लगाई हुई थी. लेखी ने कहा कि पूरी दिल्ली में पानी के लिए लोग त्राही-त्राही कर रहे हैं. कोरोना संकट के समय लोग पानी के लिए इतने परेशान हैं कि उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रहा.
लेखी ने राजेंद्रनगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्डा पर भी निशाना साधा. उन्होंने इंद्रपुरी की एक वीडियो दिखाई जहां लोगों पानी की समस्या से परेशान हैं. इंद्रपुरी राजेंद्रनगर विधानसभा में पड़ता है, ऐसे में यहां पर भी पानी की समस्या होना सरकार पर सवाल खड़े करता है.
‘टैंकर माफिया को हर महीने देना होता है 10 हजार रुपये’
अपने लोकसभा क्षेत्र में भी पानी की समस्याओं को लेखी ने उजागर किया. उन्होंने कहा कि यहां कई कॉलोनियां ऐसी हैं जहां लोग टैंकर माफिया को 10 हजार रुपये प्रति माह देकर पानी खरीद रहे हैं. इतना ही नहीं दिल्ली की कई पॉश कॉलोनियों में जहां पानी की दिक्कत नहीं होती थी वहां भी पाइपलाइन डायवर्ट करने के कराण समस्या होने लगी है.
लेखी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को फ्री में पानी मिलने के स्थान पर यहां लोग पानी खरीद कर पी रहे हैं. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए मैंने खुद साल 2015 में 1200 रुपये का फंड केजरीवाल सरकार को दिलाया था, लेकिन उससे क्या काम किया गया उसका कोई हिसाब नहीं है.
हर महीने 50 करोड़ का घोटाले का आरोप
वहीं लेखी ने देवली से आप विधायक प्रकाश जारवाल का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि टैंकर के पैसों के कारण एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में आप विधायक जेल में है. कई टैंकर मालिकों ने आप विधायक के खिलाफ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जारवाल ने दिल्ली जलबोर्ड में टैंकर लगवाने के नाम पर हर महीने 60 लाख रुपये की वसूली की है. उन्होंने कहा कि इसका हिसाब लगाया जाए तो दिल्ली सरकार के संरक्षण में हर महीने 50 करोड़ और पूरे साल 500 करोड़ का घोटाला हो रहा है.