रांची: लॉकडाउन के कारण झारखंड के कई प्रवासी मजदूर देश के उन इलाकों में फंसे हैं, जहां से उन्हें बस या ट्रेन से लाना संभव नहीं है. ऐसे लोगों को एयरलिफ्ट कराने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रयास लगातार जारी है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया गया कि बटालिक, लेह-लद्दाक के 60 प्रवासी श्रमिकों को आज दोपहर 12 बजे एयर लिफ्ट कराया जाएगा.
सभी मजदूर लद्दाख के लेह में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) में काम करते थे और सभी मजदूर दुमका के रहने वाले हैं. गौरतलब है कि राज्य सरकार के प्रयास से मुंबई से करीब 180 प्रवासी मजदूरों को गुरूवार को एयरलिफ्ट कराया गया है.