रांची: जेल से रिहा होते ही जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का बसंत साहू ने आभार व्यक्त किया है. एसोसिएशन के पदाधिकारी बसंत साहू की जेल से रिहाई के बाद चौका स्थित आवास पहुंचे. पत्रकारों का बसंत साहू और उनके परिवार के सदस्यों ने धन्यवाद दिया व स्वागत किया.
बसंत साहू ने कहा कि उनके गिरफ्तार होने बाद एसोसिएशन को खबर मिलते ही संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई कर मुझे जेल से बाहर ले आये. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे एसोसिएशन सहित तमाम संगठनों का धन्यवाद करते हैं, उन्होने कहा कि इस मामले में सबसे पहले एसोसिएशन ही सक्रिय हुआ और राज्यभर में मामले को आंदोलन का रूप दिया.