★ मेष :- मित्र व संबंधियों का सहयोग व मार्गदर्शन मिलेगा. कार्य का विस्तार हो सकता है. जरूरी कागजों को ध्यान से पढ़ें. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा.
★ वृष :- व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में वृद्धि होगी. प्रसन्नता रहेगी. जोखिम लेने का साहस कर पाएंगे. प्रमाद न करें. पूजा-पाठ में मन लगेगा. सत्संग का लाभ मिलेगा. देव-दर्शन की योजना बनेगी. राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. सामाजिक कार्य करने का अवसर मिलेगा.
★ मिथुन :- कीमती वस्तुएं गुम हो सकती है. कुसंगति से बचें. वरिष्ठजनों की सलाह मानें. लाभ होगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. जोखिम न उठाएं. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. विवाद को बढ़ावा न दें. मेहनत अधिक होगी. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा.
★ कर्क :- जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. घर-बाहर मांगलिक कार्य हो सकता है. प्रसन्नता रहेगी. दूसरों की बातों में न आएं. लेन-देन में सावधानी रखें. लाभ होगा. दांपत्य जीवन सुखमय होगा. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. आय में वृद्धि होगी. मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा.
★ सिंह :- परीक्षा व प्रतियोगिता आदि में सफलता प्राप्त होगी. भाग्य का साथ रहेगा. कई दिनों से अटके काम अब पूर्ण होंगे. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. विवाद को बढ़ावा न दें. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. रोजगार मिलेगा.
★ कन्या :- दूसरों से अपेक्षा न करें. स्वयं का कार्य खुद करें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. व्यवसाय लाभदायक रहेगा. धैर्य रखें. किसी के अनुचित व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें. दु:खद समाचार मिल सकता है.
★ तुला :- झंझटों से दूर रहें. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यस्तता रहेगी. घर-परिवार का सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. प्रमाद न करें. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा लाभदायक रहेगी. बड़ा काम करने का मन बनेगा.
★ वृश्चिक :- छोटे भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. उत्साह व प्रसन्नता बने रहेंगे. नए अनुबंध हो सकते हैं. तत्काल लाभ नहीं होगा. जल्दबाजी न करें. आय बढ़ेगी. जोखिम न लें. कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. योजना फलीभूत होगी. नया काम प्रारंभ करने का मन बनेगा.
★ धनु :- व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. सट्टे व लॉटरी से दूर रहें. व्यस्तता रहेगी. पारिवारिक चिंता रहेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. पार्टनरों से सहयोग प्राप्त होगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.
★ मकर :- जोखिम व जमानत के कार्य टालें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. बड़ा कार्य करने का मन बनेगा. लाभ होगा. प्रयास सफल रहेंगे. कार्य को सुचारु रूप से पूर्ण कर पाएंगे. कार्य की प्रशंसा होगी. मित्र व संबंधियों का सहयोग मिलेगा. मान-सम्मान मिलेगा. झंझटों में न पड़ें. बेचैनी रहेगी.
★ कुंभ :- अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा. तनाव रहेगा. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. व्यवसाय लाभदायक रहेगा. जल्दबाजी न करें. मेहनत अधिक होगी. किसी अपने के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंचेगी. फिजूलखर्ची होगी.
★ मीन :- किसी मांगलिक कार्य की योजना बनेगी. व्यवसाय लाभदायक रहेगा. मान बढ़ेगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. आय में वृद्धि होगी. सेहत कमजोर रहेगी. घर में अतिथियों का आगमन होगा. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.