नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, इसके चलते लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आज अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
लॉकडाउन 4 का चरण रविवार को समाप्त होने जा रहा है, कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए आज-कल में लॉकडाउन 0.5 को लेकर ऐलान किया जा सकता है.
लॉकडाउन 0.5 को लेकर गृह मंत्रालय ने अलग-अलग क्षेत्रों और राज्य से आ रहे जानकारी को विश्लेषण करने के लिए कहा है, वहीं सूत्रों की माने तो कुछ राज्य पहले ही लॉक डाउन बढ़ा चुके हैं और ऐसे में राज्यों को रोका नहीं जा सकता.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस शासित राज्यों ने कथित तौर पर लॉकडाउन को खत्म करने को कहा है जबकि कर्नाटक जैसे राज्यों ने धार्मिक केंद्रों को फिर से खोलने की मांग रखी है.
दरअसल, देश में मार्च से लगे लॉकडाउन के बाद से ही धार्मिक स्थलों पर आयोजन पर रोक लगा दी गई थी, क्योंकि इन जगहों पर लोगों की ज्यादा भीड़ होती है और सोशल डिस्टेंसिंग को यहां लागू करना कठिन है.
इसके अलावा देश में कोरोना संकट के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने बीते गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से लॉकडाउन को लेकर बातचीत की थी और सभी से राय ली थी इसके अलावा आगे की रणनीति पर भी चर्चा की गई.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सबसे पहले राष्ट्रव्यापी योगदान 25 मार्च को लगाया गया था, जिसके बाद से यह तीन बार बढ़ाया जा चुका है.
इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि गृहमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर लॉकडाउन को 31 मई से आगे बढ़ाने पर उनके विचार लिए हैं.
इसके अलावा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने जिन राज्यों की अधिक स्थिति खराब है, उनके विचार जाने और 1 जून के बाद किन राज्यों को खोला जाए, इस पर चर्चा की.
दरअसल, इससे पहले लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री और से बात की थी, इस बार यह पहली बार है जब गृहमंत्री ने लॉकडाउन के अगले चरण को लेकर मुख्यमंत्रियों से उनके विचार जाने हैं.